fire in the house: मकान में लगी आग, नकदी सहित 2 लाख का सामान जला
fire in the house: मकान से निकलतीं आग की लपटें देख हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड का फोन नहीं लगा तब ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : राठ कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में खेत में बने मकान में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से आग (fire in the house) लग गई। आग से 50 हजार की नकदी सहित करीब 2 लाख रुपये कीमत का सामान जल गया।
यह भी पढ़ें राठ ; ससुर ने अपनी बहू को बुरी नियत से पकड़ा, विरोध करने पर की मारपीट
बड़ा गांव निवासी रामस्वरूप पुत्र हरदयाल ने बताया कि गांव के बाहर खेत पर मकान बनाकर रहते हैं। जहां से निकली हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से उनके मकान में आग लग गई। घटना के समय पत्नी रामकली को कस्बा छोड़ने आए थे। ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंचे। फायर ब्रिगेड को फोन किया पर फोन नहीं लगा।
यह भी पढ़ें 4 year old girl raped. 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना
जब फायर ब्रिगेड को फोन नहीं लगा तो ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रामस्वरूप ने बताया कि आग से टेलीविजन, सोफा, बेड, 2 अलमारी, रजाई, कंबल, अनाज, अरहर, आटा, बक्सा, चक्की सहित गृहस्थी का सामान व 50 हजार रुपये जल गए हैं।