HAMIRPUR NEWS : प्रेमी की मौत की खबर सुनकर प्रेमिका ने की आत्महत्या
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : भरुआ सुमेरपुर में प्रेमी की मौत का सदमा प्रेमिका को सहन नहीं हुआ। जैसे ही प्रेमी की मौत की खबर मिली प्रेमिका ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। 10 माह पूर्व प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती ने थाने में हंगामा किया था।
भरुआ सुमेरपुर कस्बे के बसंत नगर निवासी पंकज यादव (25) को 11 दिसंबर को हार्ट अटैक आने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से डॉक्टर ने कानपुर रेफर किया था। गुरुवार की रात इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गयी। जहां से शुक्रवार सुबह उसका शव कस्बे में लाया गया। शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक पंकज का प्रेम प्रसंग कस्बे की ही आशी उर्फ रोहणी (22) से चल रहा था।
प्रेमी की मौत की खबर आशी तक पहुंची। वह यह सदमा सहन नहीं कर पाई। पति की मौत के गम में आशी ने घर के अंदर फंदा लगा लिया। जानकारी होने पर परिजन फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि करीब 10 माह पहले आशी ने पंकज के साथ शादी की जिद पर थाने में जमकर हंगामा किया था। पंकज शादीशुदा था जिस वजह से आशी के साथ शादी को तैयार नहीं था। जबकि आशी शादी की जिद पर अड़ी थी।
यह भी बताया जाता है कि परिजनों के दबाव में आशी ने पंकज के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पंकज जमानत पर बाहर था। इतना सब होने के बाद भी दोनों का प्यार कायम रहा। पुलिस ने आशी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पंकज अपने पीछे पत्नी पुष्पा उर्फ गुड़िया व तीन माह के बेटे अनमोल को रोता बिलखता छोड़ गया है।