क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur News: किसानों ने किया रोड जाम, बोले नहर में पर्याप्त पानी न आने से सूख रही फसलें

Spread the love

Neha varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News: मौदहा-बिवांर मार्ग पर किसानों ने जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि नहरों में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा। इस समय गेहूं की फसल को सिंचाई की आवश्यकता है। गेहूं में बालियां बनने लगीं हैं। दानों के पोषण के लिए पानी की आवश्यकता है। समय से सिंचाई न होने पर फसलों के सूखने की आशंका है। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

 

 

यह भी पढ़ें  परचून की दुकान में लगी आग से दुकानदार झुलसा, 50 हजार रुपये और डेढ़ लाख का सामान जला

 

सिंचाई न हुई तो सूख जाएगी गेहूं की फसल

सायर गांव के प्रधान प्रदीप विश्वकर्मा, बेनीप्रसाद मौर्य, अशोक शुक्ला, दीपक, रफीक, छुट्टन, दीपू वर्मा आदि किसानों ने बताया कि सुमेरपुर ब्रांच की नहर से उनके खेतों में सिंचाई होती है। नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आ रहा है। जिससे खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही। किसानों ने बताया कि एक माह से फसलों की सिंचाई नहीं हुई है। जिससे गेहूं की पैदावार प्रभावित होने की संभावना है।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News: बाग की रखवाली कर रहा युवक अंधे कुएं में गिरा और रात भर मदद के लिए लगाता रहा गुहार

 

नहर रखरखाव के नाम पर होता है गोलमाल

सिंचाई न होने से परेशान सायर गांव के किसानों ने रविवार सुबह मौदहा-बिवांर मार्ग पर नहर पुलिया के पास जाम लगा दिया। जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। किसानों का कहना है कि मुख्य नहर कमजोर है जिस वजह से पूरा पानी नहीं छोड़ा जाता। जबकि नहर के रखरखाव के नाम पर प्रत्येक वर्ष लाखों की रकम ठिकाने लगा दी जाती है। जाम की सूचना पर बिवांर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News: प्रशासन ने नहीं सुनी तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बनवायेगा स्पीड ब्रेकर

 

 

समस्या को लेकर पहले भी धरना दे चुके हैं किसान

किसानों ने बताया कि मौदहा बांध की नहरों में काफी समय से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आ रहा है। जिसको लेकर 19 फरवरी को बिवांर के किसानों ने मौदहा बांध के हेड पर जाकर धरना दिया था। जिसके बाद छानी ब्रांच में दस सेंटीमीटर पानी बढ़ाया गया था। जिसके बाद भी किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। जाम लगाए सायर गांव के किसानों ने कहा कि समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन करेंगे।

 

महाशिवरात्रि 2025: महादेव की आराधना का पावन पर्व, जानें इस दिन आप को क्या नहीं करना चाहिए

 

होली 2025: रंगों का त्योहार, महत्व और धूमधाम से मनाने के तरीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!