क्षेत्रीयहमीरपुर

farmer committed suicide: भाई से लेनदेन के विवाद में किसान ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

Spread the love

farmer committed suicide: भाई को उधार दिये रुपये मांगने पर हुए विवाद के बाद किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

 

Hamirpur News: मझगवां थाने के झिन्नबीरा गांव में किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे का आरोप है कि चाचा उधार लिए रुपये वापस नहीं कर रहा था। जिससे आहत होकर पिता ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

यह भी पढ़ें  Same Sex Marriage; दो लड़कियों ने रचाई शादी – हैरान कर देगी प्रेम की यह अजब कहानी

 

70 हजार रुपये का था लेनदेन

झिन्नावीरा गांव निवासी सुमित अहिरवार ने बताया कि बुधवार सुबह उनके पिता राजू (50) ने फंदा लगा लिया। घटना के समय मां रजनी खाना बना रहीं थीं। वहीं बहन दीक्षा काम से घर से बाहर गईं थीं। जब तक परिजनों को जानकारी हुई उनकी मौत हो गई थी। सुमित ने बताया कि पिता ने बीते वर्ष चाचा सुरेश को 70 हजार रुपये उधार दिए थे। चाचा रुपये वापस नहीं कर रहा था।

 

 

यह भी पढ़ें  Divya Ojha: कहते थे देखो छक्का जा रहा, आज कह रहे सैल्यूट मेडम…

 

दोनों भाईयों में हुआ था विवाद

इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ था। आरोप लगाया कि चाचा द्वारा रुपये न देने व विवाद करने से आहत होकर पिता ने आत्महत्या farmer committed suicide की है। मृतक के हिस्से में दो बीघा कृषि भूमि है। जिसपर खेती करते थे। मौत पर मां लाड़कुंवर, पत्नी रजनी, बेटे सुमित व बेटी दीक्षा का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

3 thoughts on “farmer committed suicide: भाई से लेनदेन के विवाद में किसान ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

  • Wohh precisely what I was looking for, thanks for posting.

  • Hello my loved one! I wish to say that this article is amazing, great written and include almost all significant infos. I’d like to peer extra posts like this .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version