Hamirpur: मौदहा बांध से राठ पेयजल परियोजना पर काम शुरू होने की जगी उम्मीद
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News: मौदहा बांध से राठ शहर को पेयजल आपूर्ति योजना धन के अभाव में अधर में लटकी है। विधायक मनीषा अनुरागी की पहल के बाद एक बार फिर इस परियोजना के पूरी होने की उम्मीद जगी है।
राठ शहर की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए मौदहा बांध परियोजना स्वीकृत हुई थी। धन के अभाव में शुरू होने के बाद ही यह परियोजना ठंडे बस्ते में चली गयी थी। करीब एक अरब की इस परियोजना में बीस करोड़ से बीस प्रतिशत काम ही हुआ है।
सालों से बजट की राह देखी जा रही है। इस परियोजना के पूरा होने पर नगर की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। विधायक मनीषा अनुरागी ने परियोजना पूरी कराने के लिए पैरवी की। जिसके बाद जल निगम के मुख्य अधीक्षण अभियंता शमीम अख्तर, कानपुर जोन के मुख्य अभियंता मनोज कुमार ने टीम के साथ नगर में बने ओवर हेड टैंकों का निरीक्षण किया।
अधिक्षण अभियंता ने कहा कि जल्द बजट पास करा काम पूरा किया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, अमर सिंह बाबा, दीपू मुंशी, मुकेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता एके शर्मा, सहायक अभियंता अनुरुद्ध कुमार गुप्ता, जेई संजीव कुमार आदि रहे।
Hey! I could have sworn I’ve been to this website before but after checking through some of the post I realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely delighted I found it and I’ll be bookmarking and checking back often!