नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में कोरोना महामारी से निजात व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान व गायत्री शक्ति पीठ के निर्देशन में बुधवार सुबह सामूहिक यज्ञ किया गया। सभी साधकों ने नियत समय पर अपने अपने घरों से यज्ञ संपन्न किया। वहीं शाम को दीपदान कर अपने इष्टदेव से कोरोना से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें – राठ; दहशतगर्द बिच्छू गैंग के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन, घेराबंदी कर स्थानीय सरगना सहित तीन को दबोचा
कार्यक्रम संयोजक डाॅ लक्ष्मणलाल त्रिपाठी ने कहा कि एक ही समय पर समूचे जनपद में पांच हजार से अधिक साधक परिवारों ने अपने अपने घरों पर यह यज्ञ संपन्न किया। वहीं शाम को सामूहिक प्रार्थना, गायत्री उपासना व दीप यज्ञ किया गया। जिसमें साधकों ने अपने इष्ट देव से समूचे विश्व पर आए कोरोना संकट को दूर करने की प्रार्थना की। जिला समन्वयक चंद्रशेखर मिश्रा ने आपदा निवारण के लिए विभिन्न प्रकार की सामाजिक सेवाए प्रदान करने हेतु साधकों का आवाहन किया।
Advertisement…




मां लक्ष्मी ज्वैलर्स, (प्रभात सोनी)
Con- 7080957263
पता- घास मंडी, कोटबाजार राठ