Hamirpur : खेत में रखी अरहर की फसल में लगी आग, डेढ़ लाख का हुआ नुकसान
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव में खेत में कटी रखी अरहर की फसल में आग लग गई। आग पर काबू पाने से पहले ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी खत्म हो गया। दोबारा पानी भराने के बाद आग बुझाई गयी। तब तक एक एकड़ की फसल जलकर खाक हो गयी।
यह भी पढ़ें Hamirpur : किराने की दुकान में आग लगने से 10 लाख का सामान जला, आग लगाने का आरोप
जखेड़ी गांव निवासी कालका प्रसाद पुत्र चिरंजीलाल ने बताया कि उनके नाम पर 1 एकड़ कृषि भूमि है। जिसपर खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस वर्ष पूरे खेत में अरहर की फसल की थी। बताया फसल पकने पर कटाई के बाद खेत में ही मढ़ाई कराई। सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे खेत में लगे अरहर के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
यह भी पढ़ें UP Wedding : दूल्हा बोला 5 हजार, साली ने मांगे 50 फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा
सूचना पर फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी पहुंची। जिसका टैंक कुछ देर में ही खाली हो गया। गाड़ी दोबारा पानी भरकर पहुंची। वहीं ग्राम पंचायत का टैंकर भी पहुंच गया। करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। बताया कि आग से पूरी फसल जल गई है। उन्हें करीब 1 लाख 60 हजार का नुकसान हुआ है। राजस्वकर्मियों ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।