Hamirpur : अराजकतत्वों पर दुकानों में आग लगाने का आरोप, लाखों का नुकसान हुआ
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : मझगवां थाने के अटगांव स्टैंड पर किरान की तीन दुकानों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से करीब 5 लाख का नुकसान हुआ। दुकानदारों ने अराजकतत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है।
अटगांव निवासी शरीफ ने बताया कि गांव के स्टैंड के पास किराना की दुकान किए हैं। बताया कि रात में अराजकतत्वों ने उनकी दुकान में आग लगा दी। जिससे दुकान में रखा डीप फ्रीजर, काउंटर, 50 हजार कीमत की कोल्ड ड्रिंक, पांच हजार रुपये नकद व दुकान का फर्नीचर जल गया। बताया उन्हें डेढ़ लाख का नुकसान हुआ।
शरीफ के बगल में काशीराम की किराना व पंचर की दुकान में आग लगने से करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ। वहीं अशोक की किराना की दुकान तक आग पहुंच गई। बताया कि दुकान में रखा करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का सामान जल गया। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।