बरात में दूल्हे के भाई से हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ क्षेत्र में दो स्थानों पर शादी समारोह के दौरान मारपीट हुई। कुम्हरिया गांव में कुछ लोगों ने दूल्हे के भाई से मारपीट कर दी। वहीं गिरवर गांव में शादी के भोज के दौरान 15 साल के किशोर से मारपीट हुई। दोनों ने मुकदमा दर्ज कराया है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी कृष्ण ने बताया 20 मई की रात 9 बजे भाई की बरात में कुम्हरिया गांव गए थे। रात करीब 11 बजे फरसौलियाना मोहल्ला निवासी पुष्पेंद्र ने पुष्पेंद्र ने फोन कर उनकी लोकेशन पूंछी। कुछ देर बाद पुष्पेंद्र अपने साथी बिलगांव के राहुल, कुम्हरिया के रामजी व कुछ अज्ञात लोगों को लेकर पहुंचा। उनके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया।
वहीं कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी कृष्ण ने बताया 20 मई की रात 9 बजे भाई की बरात में कुम्हरिया गांव गए थे। रात करीब 11 बजे फरसौलियाना मोहल्ला निवासी पुष्पेंद्र ने पुष्पेंद्र ने फोन कर उनकी लोकेशन पूंछी। कुछ देर बाद पुष्पेंद्र अपने साथी बिलगांव के राहुल, कुम्हरिया के रामजी व कुछ अज्ञात लोगों को लेकर पहुंचा। आरोपी ने उनके साथ गालीगलौज की। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया।
промокод на 1xbet при регистрации https://www.minoxidilspray.com/articles/promokod_260.html
промокод 1xbet http://free-minigames.com/application/list/?promokod_259.html
промокод для 1 x bet https://rg62.info/news/promokod__260.html
1хбет промокод бонус http://www.medtronik.ru/images/pages/bonus_kod_na_1xbet_pri_registracii_6500_rubley.html
промокод Pokerdom http://ronson-group.ru/docs/inc/promokod_pokerdom_pri_registracii.html
рабочий промокод Покердом бонус http://bezprovodoff.com/news/promokod_pokerdom_2.html
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.