गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा उठा रहा गरीब बेटियों की पढ़ाई का खर्चा
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ नगर में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाला महिलाओं का संगठन गोल्डन लॉयनेस क्लब प्रेरणा (Golden Liones Club Prerana) गरीब बेटियों की पढ़ाई का खर्चा उठा रहा है। मंगलवार को क्लब की अध्यक्ष नीलम कौशल ने अपनी तरफ से दो बेटियों की फीस जमा करने के साथ ही सभी स्टेशनरी उपलब्ध कराई।
बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा (Golden Liones Club Prerana) ने दो बेटियों संध्या कुशवाहा व सुनम को शिक्षा के लिए गोद लिया। जिनका नगर के मां शारदा बालिका इंटर कॉलेज में 9वीं कक्षा में दाखिला कराया था। दोनों के परिवार आर्थिक समस्या के चलते पढ़ाई पूरी कराने में असमर्थ थे। क्लब के सहयोग से इस वर्ष दोनों बेटियां इंटर में हैं।
मंगलवार को क्लब (Golden Liones Club Prerana) की अध्यक्ष नीलम कौशल के नेतृत्व में महिलाएं विद्यालय पहुंचीं। जहां दोनों बेटियों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अध्यक्ष नीलम कौशल ने अपनी तरफ से 8 हजार रुपये फीस के जमा किये। वहीं दोनों बेटियों को समस्त कॉपी किताबें भी उपलब्ध कराईं। स्कूल फीस का चेक प्रधानाचार्य कल्पना शर्मा को सौंपा।
क्लब (Golden Liones Club Prerana) द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे निस्वार्थ कार्यों की चारों ओर सराहना हो रही है। इस अवसर पर क्लब की सचिव दीपाली आर्य, कोषाध्यक्ष अल्पना गुप्ता, पूजा गुप्ता, ज्ञानुका अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, सुचि शर्मा, गुंजन नगायच, सारिका मिश्रा, विद्यालय की प्रधानाचार्या कल्पना शर्मा मौजूद रहीं।