नौकरी लगवाने के बहाने साथ ले जाकर रास्ते में युवती से की छेड़खानी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; ट्रैक्टर एजेंसी में नौकरी लगवाने के बहाने एक व्यक्ति राठ निवासी युवती को अपने साथ ले गया। रास्ते में बाइक रोक कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। युवती द्वारा शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। युवती ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
राठ नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने बताया शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति का उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने कुलपहाड़ की ट्रैक्टर एजेंसी में नौकरी लगवाने का लालच दिया। वह युवक के झांसे में आ गईं। आरोपी ने काम देखने के लिए बाइक से कुलपहाड़ साथ चलने की बात कही। युवती ने बताया कि उन्हें काम की जरूरत थी। इस लिए बातों में आकर वह आरोपी के साथ चल दीं।
युवती ने बताया आरोप काम दिखाने के बहाने उन्हें अपने साथ बाइक पर बैठा कर पनवाड़ी रोड ले गया। युवती ने बताया बसेला गांव के पास दूसरी लड़की को लाने की बात कहने लगा। जब उन्होंने बाइक से उतारने को कहा तो आरोपी ने उनके साथ छेड़खानी की। चीखपुकार मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
You May Like This 👉
Pingback: सपा प्रत्याशी दानिश खान ने रोड शो कर दिखाई ताकत - Virat News Nation
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.