दुनियादेशहमीरपुर

फॉर्ब्स वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुई आरती की बालों से बनी 155 फिट लंबी पेंटिंग

Spread the love

Forbes World Record Aarti: बुंदेलखंड के पिछड़े क्षेत्र राठ का एक गरीब घर की बेटी आरती ने विश्व में नाम रोशन कर दिया है। आरती की बनाई पेंटिंग फोर्ब्स वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल की गई है।

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Aarti Verma's painting in Forbes World Record
Aarti Verma’s painting in Forbes World Record

Forbes World Record Aarti ने रचा इतिहास

Hamirpur, UP: अभावों से जूझकर एक साइकिल रिपेयर की बेटी ने वह कर दिखाया है जो विरले ही कर पाते हैं। राठ की आरती वर्मा ने संघर्षों से जूझकर सफलता की वह राह बनाई है जिसपर हर व्यक्ति को गर्व होगा। आरती ने मानव के बालों से 155 फिट लंबी पेंटिग बनाकर सबको चौंका दिया था। अब उसकी इस कला से पूरा विश्व परिचित होगा।

यह भी पढ़ें  गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने चार बेटियों की शिक्षा का उठाया जिम्मा

Forbes World Record Aarti: 53 चित्रों के साथ 155 फिट लंबी पेंटिंग

राठ के चरखारी रोड मोहल्ला नई बस्ती निवासी आरती वर्मा डीएलएड की छात्रा हैं। करीब 12 वर्ष कीं थीं तभी से पेंटिंग बनाने का शौक है। 4 जून को आरती ने मां शारदा बालिका इंटर कालेज के बरामदे में बालों से 155.1 फिट लंबी व 3 फिट चौड़ी पेंटिंग बनाई थी। जिसमें पर्यावरण जागरूकता व सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए करीब 53 चित्र थे।

यह भी पढ़ें Swami Brahmanand Award 2025: शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य पर मिलेगा इस वर्ष का स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार

Aarti Verma को तहसील सभागार में किया सम्मानित

पर्यावरण दिवस पर 5 जून को पेंटिंग का अनावरण हुआ था। आरती की इस अद्भुद कलाकारी को फॉर्ब्स वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है। बुधवार को विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह, प्रभारी तहसीलदार वीरपाल सिंह ने छात्रा को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें  सोलह सोमवार व्रत: विधि, कथा एवं उद्यापन | Solah Somvar Vrat Vidhi, Katha in Hindi

24 अगस्त को मुंबई में होंगीं सम्मानित

आरती ने बताया कि वर्ल्ड रिकार्ड आफ एक्सीलेंस इंग्लैंड 24 अगस्त को मुंबई में सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है। इस समारोह में भी उन्हें सम्मानित किया जाएगा। आरती ने बताया कि उन्होंने इंटर नेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में भी अपनी पेंटिंग को शामिल करने के लिए आवेदन किया था। बताया बालों से बनी सबसे लंबी पेंटिंग में उनकी कृति शामिल हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!