राठ के धमना में मकान में लगी आग, अनाज सहित गृहस्थी का सामान जला
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के धमना गांव में अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। आग से घर में रखा अनाज व गृहस्थी का सामान जल गया। जिससे करीब डेढ़ लाख का नुकसान बताया है। राजस्वकर्मी ने मौका मुआयना किया।
धमना गांव निवासी जगदीश सेन ने बताया मंगलवार रात वह व परिवार के सदस्य घर पर सो रहे थे। तभी रात करीब दस बजे अज्ञात कारणों से उनके मकान में आग लग गई। आग की लपटें देख हड़कंप मच गया। परिवार के सभी लोगों ने किसी प्रकार बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। दूसरे मकानों के भी आग की गिरफ्त में आने की संभावना से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया। आग से घर में रखा 11 कुंतल गेहूं, 2 कुंतल मूंगफली व गृहस्थी का सामान जल गया। बताया आग से करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ। आग लगने की सूचना पर लेखपाल आरती गुप्ता ने मौका मुआयना करते हुए नुकसान का आंकलन किया।
Very sad