शार्ट सर्किट से इलैक्ट्रोनिक की दुकान में लगी आग, टीवी प्लेट्स सहित नगदी जली
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ नगर के जलालपुर रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे दुकान में रखी टीवी, प्लेट्स सहित 30 हजार रुपये जल गए। घटना के समय दुकानदार एक ग्राहक के यहां टेलीविजन सही करने गया था।
यह भी पढ़ें – अधिवक्ता संघ राठ ने की नगर पालिका चुनाव बहिष्कार की घोषणा
राठ के पठानपुरा मोहल्ला निवासी वीरपाल ने बताया दोनों पैरों से दिव्यांग हैं। जलालपुर रोड पर इलैक्ट्रानिक की दुकान खोले हैं। जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है। रविवार सुबह करीब 11 बजे दुकान से एक ग्राहक के घर टीवी सही करने गए थे। तभी बिजली के शार्ट सर्किट से उनकी दुकान में आग लग गई। आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें – काल बने पति का रूप देख फट पड़ीं आंखें, हमसफर से मिली दर्दनाक मौत
वीरपाल ने बताया दुकान में रखी टीवी, एलईडी टीवी की सात प्लेट आदि सामान जल गया। वहीं गोलक में रखे 30 हजार रुपये भी जल गए। दुकान में आग लगने से उसे करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। बताया दुकान खोलने के लिए इलाहाबाद बैंक से दो लाख का कर्ज लिया था। दुकान जलने से उनकी रोजी रोटी का सहारा छिन गया है। पीड़ित दुकानदार ने यूपी 112 पुलिस को मामले की सूचना दी है।
Pingback: ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, पुत्र सहित दो घायल - Virat News Nation
Pingback: खेत में लगी भयानक आग से ढाई सौ पेड़ जले, 50 लाख का नुकसान - Virat News Nation
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?