राठ में एयर कंडीशनर (AC) फटने से मकान में लगी आग, तीन लाख का नुकसान
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : गर्मी के कहर से बचने के लिए लोग एसी का सहारा ले रहे हैं। पर गर्मी इतनीं प्रचंड है कि अब एसी भी सुरक्षित नहीं कहे जा सकते हैं। राठ में एसी फटने से मकान में आग लग गयी। जिससे करीब तीन लाख का सामान जलकर खाक हो गया।
राठ शहर के बुधौलियाना मोहल्ला निवासी राजबहादुर सिंह उर्फ राजू सरदार ने बताया शुक्रवार रात उनके बेटे इष्प्रीत सिंह कमरे में सो रहे थे। आधी रात के बाद वह दूसरे कमरे में चले गए। तभी कमरे में लगे एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट हुआ और तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते पूरे कमरे में आग फैल गई।
कमरे में रखा कीमती सामान धू धू कर जलने लगा। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आग बुझाने में मदद की पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाई। राजू सरदार ने बताया आग से घर में रखी टीवी, फ्रिज, वासिंग मशीन, गृहस्थी का सामान सहित दरवाजे और खिड़कियां तक जल गईं। बताया कि करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। लेखपाल रामगोपाल ने मौका मुआयना किया।