श्वांस की बीमारी से परेशान किसान ने की आत्महत्या
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP : राठ कोतवाली क्षेत्र के कैंथा गांव में श्वांस की बीमारी से परेशान किसान ने फंदा लगा लिया। जब तक परिजनों को जानकारी हुई उनकी मौत हो गई थी। काफी जगह इलाज कराने के बाद आराम न मिलने से वृद्ध परेशान रहते थे।
कैंथा गांव निवासी जयचंद्र राजपूत ने बताया मंगलवार शाम उनके पिता गोकुल प्रसाद (70) ने घर के बाहर सीड़ियों पर रस्सी से फंदा लगा लिया। जब तक परिजनों को जानकारी हुई उनकी मौत हो गई थी। बताया मृतक के नाम पर करीब 32 बीघा कृषि भूमि है।
मृतक खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। जयचंद्र राजपूत ने बताया मृतक पिता गोकुल प्रसाद काफी समय से स्वांस की बीमारी से पीड़ित थे। जिनका ग्वालियर में इलाज कराया जा रहा था। बताया इलाज से आराम न मिलने पर वह परेशान रहते थे।
बताया बीमारी से परेशान होकर ही उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान की मौत पर उनकी पत्नी कैलाश का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।