क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur: सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से किसान की हुई मौत

Spread the love

Farmer dies bike collision: साले के साथ उसकी बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे किसान को बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज़ नेशन।

Hamirpur News: पैदल सड़क पार कर रहे किसान को बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। परिजन इलाज के लिए उरई ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान अपने साले की बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहा था।

यह भी पढ़ें  PAN कार्ड धारकों के लिए अलर्ट: बिना आधार अब नहीं बनेगा PAN, जानिए पूरी डेडलाइन और सजा

चिकासी थाने के रहंक गांव निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उनके पिता नाथूराम (50) अपने साले हलकुट्टा के साथ उसकी बेटी के लिए लड़का देखने उरई जा रहे थे। उरई मार्ग पर चुरहा बंबी के पास बस का इंतजार कर रहे थे। वह सड़क पार करने लगे तभी गोहांड की ओर से आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। बाइक की टक्कर से नाथूराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें  दलित बेटी को बनाया जा रहा था आतंकी? केरल में धर्मांतरण, जिहाद की ट्रेनिंग और पाकिस्तान कनेक्शन तक की जांच

घायल नाथूराम को परिजन उरई के प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित (Farmer dies bike collision) कर दिया। नरेश ने बताया कि पिता के नाम पर सात बीघा कृषि भूमि है। जिस पर खेती से परिवार का भरण पोषण करते थे। पत्नी शकुंतला, बेटा नरेश, बेटी अंजली, प्रीति व रिंकी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!