Dulhan ka Viral Video: अब छोटे कपड़े कैसे पहनूंगी, बर्तन धुलवाएंगे…वायरल हुआ दुल्हन की विदाई का वीडियो
नेहा वर्मा, संपादक ।
विदाई के समय दुल्हन की बातें सुनकर लोग हंसी से लोट पोट हो रहे हैं. गाड़ी में बैठ कर विदा होते समय दुल्हन अपनी मां से कहती है, “मम्मी मुझे नहीं जाना… बर्तन धुलवाएंगे… कपड़े धुलवाएंगे… अब छोटे कपड़े कैसे पहनूंगी” यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (social media viral videos) हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
you may like this – मंगरौठ का एक दीवान, जिसके नाम से कांपते थे अंग्रेज अफसर
Dulhan ki vidai ka viral video : शादी में अनेक रीति रिवाज निभाये जाते हैं. उनमें से एक रिवाज है दुल्हन की विदाई का. यह प्रथा सदियों से चली आ रही है. विदाई एक भावुक पल होता है जिसमें दुल्हन और उसके परिजनों की आंखें नम रहतीं हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल (social media viral videos) हो रहे दुल्हन की विदाई के एक वीडियो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. शादी के बाद दूल्हे के साथ गाड़ी में विदा हो रही है. वह रोते हुए अपनी मां से कहती है, मां वहां मुझसे बर्तन धुलवाएंगे, कपड़े धुलवाएंगे, अब में छोटे कपड़े कैसे पहनूंगी. लड़की मां से कहती है कि में ससुराल नहीं जाऊंगी.
you may like this – इस गेरुए वस्त्रधारी साधु से कांपते थे अंग्रेज अफसर, यातनाएं सहीं पर नहीं डिगा हौसला
वायरल वीडियो (social media viral videos) में दुल्हन की बातें सुनकर सब हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. भले ही यह वीडियो मजाकिया लहजे में बनाया गया हो पर दुल्हन का मासूम चेहरा देखते ही बनता है. दुल्हन कहती है मम्मी मुझे नहीं जाना. बर्तन धुलवाएंगे, कपड़े धुलवाएंगे, अब में छोटे कपड़े कैसे पहनूंगी, मम्मी मुझे नहीं जाना. वीडियो में दुल्हन की मां उसे प्यार से डांट लगाते देखी जा रही है. वहीं गाड़ी में बैठा दूल्हा गंभीर मुद्रा में है. लोग कमेंट कर रहे हैं कि दूल्हा सोच रहा होगा कि कहाँ फंस गया. अभी तक इस वीडियो को 57 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
देखें वायरल वीडियो —
https://www.instagram.com/reel/DEKavojSwf4/?igsh=Nm82NHR3cWZlYThv
You may like this —
magnificent issues altogether, you simply gained a new reader. What could you recommend about your publish that you made a few days in the past? Any sure?
I have not checked in here for a while since I thought it was getting boring, but the last several posts are great quality so I guess I¦ll add you back to my everyday bloglist. You deserve it my friend 🙂
I believe this website holds some rattling excellent information for everyone : D.