क्षेत्रीयहमीरपुर

Rath News : पशु बाड़े में लगी आग से भूसा सहित घरेलू सामान जला, बालबाल बचे मवेशी

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूनी खुर्द गांव में एक पशुबाड़े में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से अटारी में भरा भूसा व वहां रखा अन्य सामान जलकर खाक हो गया। वहीं किसी तरह से बाड़े में बंधे जानवरों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई गई। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हुआ है।

 

 

यह भी पढ़ें  UP News : पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा का अपहरण, अपहरण कर्ताओं ने मांगी 25 लाख की फिरौती

 

 

बिंहुंनी खुर्द गांव निवासी राहुल श्रीवास ने बताया कि गुरुवार की रात परिवार सहित घर में सो रहे थे। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे घर के पास स्थित उनके पशुबाड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई। अटारी से उठतीं आग की लपटें देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई। किसी तरह ग्रामीणों ने अंदर बंधे जानवरों को बाहर निकाल उनकी जान बचाई। वहीं सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

 

 

यह भी पढ़ें  भीषण हादसा : चाचा, भतीजा और भांजे की मौत, बहन के लिए रिश्ते की बात कर लौटते समय हुआ हादसा

 

राहुल ने बताया अटारी में रखा भूसा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं बाड़े में रखा अन्य सामान भी जल गया। जिससे उन्हें करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। अटारी भी पूरी तरह से जल चुकी थी। बताया ग्रामीणों का शोर सुनकर उन्हें आग लगने की जानकारी हुई। जब घर से बाहर निकले तो आसमान छूतीं आग की लपटें देख उनके होश उड़ गए। वहीं मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने कहा कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!