क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में दो माह से नहीं मिल रहा पेयजल, आक्रोशित महिलाओं ने की नारेबाजी

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Drinking water is not available in Rath for two months, angry women shouted slogans
राठ तहसील में समाधन दिवस में समस्या सुनते अधिकारी

हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। दो माह से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहीं पठानपुरा मोहल्ला गायत्रीनगर निवासी महिलाओं ने समाधान दिवस में पहुंच नारेबाजी की। एडीएम नमामिगंगे राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में 63 मामलों में एक का निस्तारण हुआ।

 

 

 

 

 

राठ के गायत्रीनगर मोहल्ला निवासी बबली, मदीना, गुडडो, सरोज, भूरी, सुशीला, सुमन, नज्जो, गफूर, आसमा आदि ने बताया दो माह से पेयजल आपूर्ति बाधित है। मोहल्ले में हैंडपंप भी नहीं हैं। दूरदराज से पानी भरकर काम चला रहे हैं। समाधान दिवस में तहसील पहुंच नारेबाजी की। वहीं गोहानी गांव के सुरेंद्र द्विवेदी ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की।

 

 

 

 

 

औंता गांव निवासी बरिया ने गांव के मां बेटे पर मारपीट करने व पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। मल्हेटा गांव के जितेंद्र ने धसान नदी से बालू के अवैध खनन की शिकायत की। नगर के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी मुस्तफा ने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाया। अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ अभय नारायण राय, कोतवाल दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!