नलकूप चालक की मनमानी से बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ क्षेत्र के लिधौरा गांव में पेयजल समस्या विकराल रूप ले चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है नलकूप आपरेटर पाइप लाइनों में पानी नहीं छोड़ता। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं।
लिधौरा गांव के शिवशरण दद्दा, मुन्ना, पुष्पेंद्र, राम प्रकाश, गोविंद सिंह, कुलदीप, श्यामकरन, रामपाल, रज्जन, रामू आदि ने बताया गांव की आबादी करीब तीन हजार है। पेयजल के लिए टंकी बनी हुई है। आरोप लगाया नलकूप आपरेटर टंकी से पानी नहीं छोड़ता।
ग्रामीणों ने बताया अधिकारियों से शिकायत करने पर एक-दो दिन पानी मिलता है। जिसके बाद आपरेटर पानी देना बंद कर देता है। एक सप्ताह से नलों में पानी नहीं आया है। बताया गांव में 40 हैंडपंप में से 30 खराब पड़े हैं। 10 हैंडपंपों सही हैं पर पानी कम दे रहे।
दिन भर हैंडपंपों पर महिलाओं व बच्चों की भीड़ लगी रहती है। भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। बताया अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीण चंदा जुटाकर टैंकर मंगाते हैं।