डॉ सुरेंद्र सिंह बने बूटा के निर्विरोध उपाध्यक्ष, डॉ उमेशचंद्र बने फुपुक्टा प्रतिनिधि
नेहा वर्मा, संपादक ।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (बूटा) की रविवार को निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। झांसी के विपिन बिहारी कालेज में संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। राठ के ब्रहमानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह ने उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत दर्ज की। वहीं फुपुक्टा प्रतिनिधि पद पर कालेज के डॉ उमेशचंद्र त्रिपाठी निर्विरोध चुने गए।
You may like this 👉 राठ के भुवनेश तिवारी ने बढ़ाया मान, उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुए
बूटा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर पं. जेएएलएन महाविद्यालय बांदा के डॉ अशोक कुमार सिंह चुने गए। उपाध्यक्ष बीएनवी डिग्री कालेज राठ के डॉ सुरेंद्र सिंह व गांधी महाविद्यालय उरई के डॉ अनूप शुक्ला बने। महामंत्री बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के अनिरुद्ध गोयल व संयुक्त मंत्री श्री अग्रसेन महाविद्यालय मऊरानीपुर के डॉ अरविंद कुमार राजपूत व डीवी कालेज उरई के डॉ नमो नारायण चुने गए।
You may also like this 👉 जेसी सप्ताह में डांस प्रतियोगिता, फिल्मी गीतों पर बच्चों ने लगाए ठुमके
फुपुक्टा प्रतिनिधि बिपिन बिहारी महाविद्यालय झांसी के प्रोफेसर अनिल कुमार व ब्रम्हानंद महाविद्यालय राठ के डॉ उमेश चंद्र त्रिपाठी चुने गए। एआईफुक्टो प्रतिनिधि पद पर कालपी कालेज कालपी जालौन के डॉ धर्मेंद्र पाल सिंह, बिपिन बिहारी महाविद्यालय झांसी के डॉ अनिल कुमार वाजपेई व बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी के डॉ उमेश चंद्र यादव ने सफलता पाई। सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया।
You May Also Like This 👉
राठ के जराखर गांव में अमृत सागर तालाब का काम देख दंग रह गए उपसचिव
लायंस क्लब राठ विराट का अधिष्ठापन समारोह; नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
लायंस क्लब राठ विराट बना गरीबों का सहारा, आंखों का मुफ्त इलाज कराया