डॉ सोहिता राजपूत का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP : राठ के ब्रह्मानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफेसर हल्के प्रसाद की पुत्री डॉ सोहिता राजपूत का बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित असिस्टेंस प्रोफेसर (गणित) के पद पर चयन हुआ। उन्होंने राजकीय इंटर कालेज सासाराम बिहार में पदभार ग्रहण किया।
डॉ सोहिता ने बताया बीएनवी इंटर कालेज से इंटर करने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीएससी ऑनर्स मैथ से किया। वहीं आईटीआई रुड़की से एमएससी मैथ व 2018 में नेट जेआरएफ व गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। 2023 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से शोध कार्य पूरा किया।
अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता गणित के प्रोफेसर हल्के प्रसाद व गुरुजनों को दिया। उनकी सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र सिंह व प्राध्यापकों ने शुभकामनाएं दीं।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.