राठ में कुत्ते का आतंक : दो घंटे में चालीस लोगों को काट कर किया जख्मी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में आवारा कुत्ते ने शनिवार शाम आतंक मचा दिया। करीब दो घंटे में 40 लोग इस कुत्ते का शिकार बने। इन लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। सरकारी अस्पताल में कुत्ते के काटे का इलाज कराने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी। कुत्ते का यह आतंक प्रमुख रूप से नगर के बजरिया, पठानपुरा, मुगलपुरा मोहल्ले में देखा गया।
यह भी पढ़ें राठ एसडीएम अभिमन्यु कुमार की दरियादिली, निराश्रित बच्चों को खोज-खोज कर दिए गर्म कपड़े और भोजन
पठानपुरा मोहल्ले के अमित निगम, धर्मेंद्र कुमार, फहीम, सफीक, मोहम्मद राज, कैलाश, संजय, रामस्वरूप, धनपत आदि ने बताया कि लाल कलर का एक आवारा कुत्ता नगर में घूम रहा है जो रास्ता से निकलने वाले महिला पुरुषों को धीरे से आकर काट कर भाग जाता है। शनिवार सात बजे से आठ बजे तक कुत्ते ने दो घंटे में 40 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया घायलों ने सीएचसी पहुंचकर इलाज कराया।
यह भी पढ़ें समाज सेवा में अहम भूमिका निभाता है व्यापार मंडल, एसडीएम ने की सराहना
कुत्ते के आतंक से इन मोहल्लों में हड़कंप मचा हुआ है। लोग घर से निकलते समय आतंकित होकर चलते हैं। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन जल्दी कुत्ते की तलाश कर उसे बंद नहीं करते तो न जाने कितने लोगों को जख्मी कर देगा। वहीं इस संबंध में नगर पालिका के प्रधान लिपिक विजय कुमार ने कहा कि जल्द ही कुत्ते को कर्मचारियों के माध्यम से पकड़वाया जा रहा है।