आज के समय में जोखिम भरा काम है पत्रकारिता – देवी प्रसाद गुप्ता
नेहा वर्मा, संपादक ।
“ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला स्तरीय सम्मेलन में पत्रकारों को एकजुटता का संदेश दे गए राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता।”
Hamirpur News : राठ नगर की सत्कार वाटिका में उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ। आधा सैकड़ा गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे पदाधिकारियों व पत्रकारों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता का नगर की सीमा के बाहर स्वागत किया। उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष को गाड़ियों के काफिले के बीच लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
You may like this दुनियां का इकलौता शुद्ध शाकाहारी मगरमच्छ, करता है श्री कृष्ण की पहरेदारी
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता जोखिम भरा काम हो गया है। कलमकार माफियाओं के निशाने पर रहते हैं। इन विषम परिस्थितियों में संगठन की महत्ता बढ़ जाती है। कहा पत्रकार एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखें। उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत रहेगा तभी पत्रकारिता जिंदा रखी जा सकती है। पत्रकार अपना हौसला कम न होने दे। जिलाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार ही समाज का आईना है। वह अपनी कलम के दम पर भ्रष्टाचार को उजागर करता है।
You may like this इस गेरुए वस्त्रधारी साधु से कांपते थे अंग्रेज अफसर, यातनाएं सहीं पर नहीं डिगा हौसला
जिला महासचिव जयशंकर त्रिपाठी ने कहा कलमकारों को पीत पत्रकारिता से बचना चाहिए। निष्पक्ष होकर पत्रकारिता करें। जहां भी पत्रकारों का उत्पीड़न होगा संगठन उनके साथ मजबूती से खड़ा मिलेगा। उन्होंने कहा पत्रकार का काम सत्य को उजागर करना व भ्रष्टाचार की जड़ पर चोट करना है। राठ तहसील अध्यक्ष रामसिंह राजपूत ने कहा कि ग्रापए पत्रकारों का सबसे बड़ा और राष्ट्रीय संगठन है जो पत्रकारों के सुख दुख में साथ खड़ा होता है। कहा संगठन के साथ जुड़कर निर्भीक पत्रकारिता करना हमारे काम को आसान बना देता है। वरिष्ठ पत्रकार हरिमोहन चंसौरिया, केके द्विवेदी सरीला, मुनीर खान आदि ने अपने अनुभव साझा करते हुए मार्गदर्शन दिया।
You may like this ढाबों पर खाने के शौकीन हैं तो देखें, कहीं आप को भी तो मक्खन के धोखे में नहीं खिलाई जा रही मार्जरीन
समारोह के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीर धनंजय चौरसिया, मौन साधना केंद्र रोहनियां मंदिर के संचालक नीलू महाराज, राज्य अध्यापक पुरस्कार से संम्मानित शिक्षक भुवनेश तिवारी, समाजसेवी व सम्मानित व्यापारी प्रशांत बुधौलिया तथा चिल्ली गांव के प्रगतिशील किसान रघुवीर सिंह राजपूत को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पत्रकार नेहा वर्मा, नन्द किशोर, अमित द्विवेदी मौदहा, कृष्ण कुमार मुस्करा, सुनील कुमार व्यास, सुनील अग्रवाल, आदित्य त्रिपाठी, मातादीन प्रजापति, अनिल द्विवेदी, जितेन्द्र यादव, विनोद त्रिपाठी मुस्करा, सुशील लखेरा सरीला, सुरेश सिंह, भूपेंद्र कोष्टा, देवेंद्र राजपूत, दिलीप राजपूत, इरफान अली, भूपेंद्र सिंह, मनोज शास्त्री, दीपक साहू, सुनील राजपूत, धर्मेंद्र गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद रहे।