दो कदम चलकर हांफने लगी राठ डिपो की बस, यात्री नाराज
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में सबसे ज्यादा कमाई देने वाल उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का राठ डिपो है। जहां सुविधाओं के नाम पर यात्रियों को उजड़ा रोडवेज परिसर व खटारा बसें नसीब होतीं हैं। राठ डिपो की जर्जर बसें चंद कदम चलने के बाद सांसें तोड़ रहीं हैं। जिससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को उरई से लौटी राठ डिपो की बस रुटीन जांच के बाद बांदा के लिए रवाना हुई। डिपो से चंद कदम का सफर तय करने के बाद बस ने लोड लेना बंद कर दिया। बस खराब होने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों का कहना था कि वर्कशाप पर चेकप के बाद भी बस खराब हो गई। करीब आधा घंटे बाद पीछे से पहुंची सवारियों से भरी बस में बमुश्किल आधे से कम सवारियां गंतव्य को रवाना हो पाईं। अन्य सवारियां दूसरी बस के इंतजार में वापस लौट गईं।