क्षेत्रीयहमीरपुर

निषाद पार्टी का प्रदर्शन: उपजातियों को एससी में शामिल करने की मांग

Spread the love

Demonstration by Nishad Party: निषाद समाज पार्टी मछुआ समुदाय की उपजातियों को एससी वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रही है।

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: राठ। निषाद पार्टी मछुआ समुदाय की उपजातियों को एससी सूची में शामिल करने की मांग की है। राठ नगर में प्रदर्शन किया और विधायक मनीषा अनुरागी को ज्ञापन सौंपा। बताया कि पार्टी सभी विधायकों को ज्ञापन सौंप कर सदन में अपनी मांग पहुंचाना चाहती है।

यह भी पढ़ें  डॉक्टर व स्टाफ के खिलाफ शिकायत, प्राइवेट अस्पताल में हुई थी प्रसूता की मौत

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार निषाद ने कहा कि मछुआ समुदाय की उपजातियों निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कहार, कश्यप, रायकवार, धीवर, तुरहा आदि को संविधान के अनुच्छेद 341 के अनुसार अनुसूचित जाति में सूचिबद्ध किया जाए। कहा कि इन जातियों का उल्लेख 1961 के जनगणना मैन्युअल व राष्ट्रपति अधिसूचना में पहले से एससी वर्ग में है।

यह भी पढ़ें  अब किसे मां कहेगी यह बेटी: नवजात को दुनिया में लाकर खुद चली गई मां, ‘भगवान’ पर गंभीर आरोप

उत्तराखंड सरकार के 2013 शासनादेश की तर्ज पर प्रदेश की विधानसभा में भी प्रस्ताव पास किया जाए। जिले में ओबीसी प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया पर रोक लगाने और अनुसूचित जाति की सूची में शामिल मझवार, तुरैहा को परिभाषित कर समाज को उसका संवैधानिक अधिकार दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें  आचार्य बालकृष्ण जन्म दिन: जड़ी बूटी दिवस, औषधीय पौधों का वितरण किया

Demonstration by Nishad Party: इस अवसर पर मलखान सिंह निषाद, कन्हैया निषाद, जीतेंद्र निषाद, शैलेंद्र निषाद, सुनीता निषाद, रेशिमा निषाद, दिनेश कुमार, भूषण निषाद, अविनाश निषाद, कैलाश निषाद, अच्छेलाल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!