बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आई मौत की झपकी और खून से रंग गई सड़क
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर डीसीएम चालक की झपकी से उसके हेल्पर की जान चली गई। डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने पर भीषण हादसा हुआ। वहीं डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल है। हेल्पर के शव को क्रेन मशीन की सहायता से बाहर निकाला गया।
मध्य प्रदेश निवासी संतोष कुमार शुक्रवार सुबह 4 बजे डीसीएम गाड़ी में टमाटर भरकर उरई से मध्य प्रदेश जा रहे थे। चिकासी थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पिलर संख्या 156 के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई। डीसीएम के खलासी शिवम कुमार (25) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं इस हादसे में डीसीएम चालक संतोष कुमार बुरी तरह से घायल हुए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया है। चिकासी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने कहा शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखा कर परिजनों को सूचना दी है। मृतक के परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।