साइबर शिकार; राठ में सफाईकर्मी के खाते से निकले 20 हजार रुपये
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ में क्रेडिट कार्ड का झांसा देकर साइबर ठगों ने सफाई कर्मचारी के खाते से 19999 रुपये निकाल लिए। जब उसके मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आया तो होश उड़ गए। ठगी की जानकारी होने पर सफाईकर्मी ने बैंक शाखा में प्रार्थना पत्र देते हुए रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
मझगवां थाने के इटौरा गांव निवासी मनीराम पासवान ने बताया वह सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। राठ नगर की स्टेट बैंक शाखा में उनका बचत खाता है। बताया मंगलवार सुबह उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा दिया। यह भी कहा कि मनीराम ने चार नंबर काउंटर पर क्रेडिट कार्ड के लिए फार्म जमा किया था।
मनीराम ने सच में चार नंबर काउंटर पर फार्म जमा किया था। बात सही होने पर वह झांसे में आ गया। फोन करने वाले ने उनके मोबाइल पर आई ओटीपी बताने को कहा। दो बार में उनके खाते से 19999 रुपये निकाल लिए। तीसरी बार ओटीपी पूंछी तब तक उन्होंने मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज देख लिया था। जिसके बाद तुरंत बैंक पहुंच मामले की सूचना दी। कोतवाल तारासिंह पटेल ने कहा शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।
Log sab Janate hue bhi inke chakkar men kyu fans jate hain
Bechara bakra ban gya
जब पढ़े लिखे मास्टर बेवकूफ बन रहे तो यह तो बेचारा सफाई कर्मी है
Respected casino https://biamo.bet/ that pays. Prompt payouts, pay any way you want. Many different online games, slots. Huge selection of sports betting, online streaming, work all over the world. Click and win with us