स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने किया धमाल
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव समारोह में बुधवार शाम सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत आकांक्षा आदि ने सरस्वती वंदना से की। अंजली व उनकी साथियों ने राम आएंगे, ममता यादव ने स्वामी ब्रह्मानंद गीत प्रस्तुत किया। शिवानी, अंजलि की हरियाणवी गीत व प्रिंसी वर्मा की झुमका गिरा गीत पर प्रस्तुति से लोग झूम उठे।
परदेसिया गीत पर काजल, कोमल, ये गलियां ए चौबारा गीत पर शिवानी राजपूत ने नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। स्वप्निल वर्मा आदि ने खेती किसानी नाटक का मंचन किया। प्रशांत दीक्षित आदि ने हास्य नाटिका नशा मुक्ति से गुदगुदाया। कुमारी वैदेही, रानी, मोहित कुमार, कोमल, निशि, रिचा, पलक सक्सेना, ममता, रेशमा आदि ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम संयोजक डॉ अवधेश नारायण शुक्ला, डॉ हल्के प्रसाद, डॉ नरेश कुमार सिंह, डॉ के राम, डॉ सरजू नारायण, डॉ विनोद कुमार पांडेय, डॉ एसजी राजपूत, डॉ शीला सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ आरबी शर्मा, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ साधना कुमारी, अंकित सैनी, शिल्पा सिंह, डॉ भावना शर्मा आदि रहीं।