Uncategorized

Chilli murder case: चार साल की चश्मदीद शानवी सदमे में- बोली, “मम्मा को मारा”

Spread the love

Chilli murder case: राठ के चिल्ली गांव में गीता की हत्या में उसका पति अनिल व चार साल की बेटी शानवी प्रत्यक्षदर्शी है। घायल अनिल बोलने की हालत में नहीं है। सदमे में शानवी एक ही रट लगाए है, मम्मा को मारा।

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

Hamirpur Crime: राठ कोतवाली के चिल्ली गांव निवासी राजेश राजपूत के नाम पर 20 बीघा कृषि भूमि है। पत्नी की बीमारी से मौत हो चुकी है। अपने बेटे अनिल राजपूत (31), बहू गीता देवी (26) व नातिन शानवी (4) के साथ रहते थे। बृहस्पतिवार रात मुस्करा के पहाड़ी गांव यज्ञ में गए थे तभी उनकी बहू की हत्या कर दी गई। बेटे की हालत नाजुक है।

घायल अनिल घिसटता हुआ दरवाजे तक पहुंचा। शादी से लौटे पड़ोसी प्रमोद ने कराहने की आवाज सुनकर परिजनों को जानकारी दी। घटना के समय गांव में दो शादियां थीं। अनिल भी शादी में गया था और खाना खाकर रात में घर आ गया था।

 

यह भी पढ़ें  Blind murder: रात में सोते दंपति पर जानलेवा हमला: पत्नी की मौत, पति ICU में भर्ती – जानिए chilli village की ये दर्दनाक वारदात

 

Chilli murder case: गांव में थी शादियों की चहलपहल

मकान में अजनबी के लिए कहीं से भी अंदर जाने की रास्ता नहीं है। शादियों के चलते रास्तों में चहल पहल थी। जिसके बाद भी बेखौफ होकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हत्यारे घटना के बाद मुख्य दरवाजा खोलकर आराम से निकल गए। बेटी शानवी के सिर में पीछे मामूली चोट है। आशंका जताई जा रही है कि गिरने से यह चोट लगी है।

 

Chilli murder case: सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध

घटना स्थल से सौ मीटर की दूरी पर एक मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है। पुलिस ने जब कैमरे की फुटेज खंगाली तो एक नकाबपोश संदिग्ध दिखाई दे रहा है। संदिग्ध गमछे से मुंह ढंके हुए था। रात 1 बजकर 2 मिनट पर मृतका के घर की ओर जाता दिखा। 1 बजकर 58 मिनट पर मृतका के घर की ओर से आता दिखाई दिया है।

 

यह भी पढ़ें  गलत आख्या, एसडीएम के सामने खुली पोल तो इंजीनियर को लगाई फटकार

मैन गेट खोलने के लिए है खुफिया खिड़की

मैन गेट के लगी हुई एक खुफिया खिड़की है। जिसमें हाथ डालकर गेट की अंदर से कुंदी खोली जा सकती है। इस खुफिया खिड़की के बारे में सिर्फ परिजनों को ही जानकारी थी। पुलिस ने गहनता से जांच की तो खुफिया खिड़की का राज सामने आया। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा इसी खिड़की से मेन गेट खोलकर अंदर घुसा है।

 

Chilli murder case: गले नहीं उतर रही चोरी की आशंका

भले ही मृतका के परिवारीजनों व ग्रामीणों ने चोरी के लिए घर में घुसे बदमाशों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। पर मौके की स्थिति देख चोरी की बात गले नहीं उतर रही। परिजनों ने घर से कुछ भी चोरी होने की बात नहीं कही है। अलमारी भी सुरक्षित रखी हुई थी। मृतका गीता गले में मंगलसूत्र, तोड़ियां आदि जेवरात पहने थी जो सुरक्षित मिले। घर में सामान भी बिखरा नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!