चिल्ली हत्याकांड में चौंकाने वाला बयान: एक नहीं चार नकाबपोशों ने किया था हमला
Chilli Murder Big Statement: राठ के चिल्ली में महिला की हत्या मामले में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। महिला के घायल पति ने इलाज के बाद बड़ी बात कही है।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में डेढ़ माह पहले गीता की हत्या मामले में उसके घायल पति ने चार लोगों के शामिल होने की बात कही है। जबकि पुलिस ने एक व्यक्ति को लूट के इरादे से हत्या करने की बात कहते हुए जेल भेजा था।
Chilli Murder Big Statement: बहाने से खुलवाया था दरवाजा
चिल्ली गांव निवासी अनिल राजपूत ने बताया कि 22 मई की रात गांव में रतन के यहां शादी में शामिल होने गया था। रात करीब 11.30 बजे घर आकर लेट गया। करीब 12 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। उन्होंने अंदर से पूंछा कि कौन है। बाहर से आवाज आई कि ट्राली की पिन लेनी है।
यह भी पढ़ें Chilli murder case: चार साल की चश्मदीद शानवी सदमे में- बोली, “मम्मा को मारा”
तीन नकाबपोशों ने सिर पर किया था हमला
अनिल ने बताया कि शादी में उनकी ट्राली लगी थी तो सोचा की शादी वाले पिन लेने आए होंगे। दरवाजा खोलते ही तीन नकाबपोश बदमाशों ने गेट पर धक्का मारते हुए उन्हें बाहर खींच लिया। उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला कर दिया। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।
यह भी पढ़ें डेढ़ माह में दो हत्याओं से दहला चिल्ली गांव, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे किया जाम
एक माह तक कानपुर में रहा भर्ती
जिसके बाद उनकी पत्नी के साथ क्या हुआ इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। बताया कि गेट के बाहर तीन नकाबपोश खड़े थे। वहीं एक सामने बाइक के पास खड़ा था। अनिल का एक माह तक कानपुर में इलाज चला था। मंगलवार को वह मीडिया के सामने आया और घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने एक को मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार
घटना के सातवें दिन पुलिस ने हत्या के मामले में गांव के ही रामबाबू विश्वकर्मा (30) को भुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना था कि रामबाबू चोरी की नियत से घर में घुसा था। दंपती के जागने पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें गीता की मौत हो गई थी। इलाज कराने के बाद आए अनिल के बयान से हत्याकांड के खुलासे पर सवाल उठ रहे हैं।