राठ में गल्ला व्यापारी का रुपयों से भरा बैग ले गए टप्पेबाज cheating with grain merchant
cheating with grain merchant in Rath- राठ में गल्ला व्यापारी को टप्पेबाजों ने बनाया शिकार।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News: राठ में बाइक सवार टप्पेबाज एक गल्ला व्यापारी का रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। (cheating with grain merchant in Rath) व्यापारी ने बताया कि बैग में उसके 70 हजार रुपये रखे थे। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें राठ में स्कूल गया 9वीं का छात्र हुआ लापता, 9th class student goes missing
राठ नगर के चरखारी रोड निवासी रोहित पुत्र चंद्रभान ने बताया कि चरखारी रोड पर नरेंद्र राजपूत के मकान में फुटकर गल्ला खरीद की दुकान किए हैं। रविवार सुबह करीब 9 बजे दुकान पर पहुंचे। तभी बाइक सवार अज्ञात लोग उनकी दुकान के सामने खड़े हो गए।
यह भी पढ़ें Hamirpur: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, बाइक सवारों को रौंद कर फरार हुआ चालक
वह ग्राहक का हिसाब कर रहे थे तभी टप्पेबाज बगल में रखा 70 हजार रुपयों से भरा बैग (cheating with grain merchant) लेकर भाग गए। काफी खोजबीन के बावजूद टप्पेबाजों का कोई पता नहीं चला। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।