अराजकतत्वों ने गन्ने के खेत में लगाई आग, डेढ़ बीघा की फसल जली
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के बहगांव गांव में गन्ने के खेत में आग लग गई। जिससे किसान की करीब डेढ़ बीघा गन्ने की फसल जल गई। पीड़ित किसान ने रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया। राजस्व विभाग को सूचना देते हुए क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।
बहगांव गांव के किसान मोतीलाल पुत्र हरिशंकर राजपूत ने बताया चार बीघा खेत में गन्ने की फसल किए हैं। जिससे उनके परिवार का गुजारा चलता है। मंगलवार शाम फसल की देखभाल करने के बाद खेत से घर चले गए। तभी देर रात अराजकतत्वों ने उनके खेत में आग लगा दी। आग की लपटें देख हड़कंप मच गया। मौके पर एकजुट हुए ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
काफी समय बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझी करीब डेढ़ बीघा गन्ने की फसल जल गई थी। किसान का आरोप है कि किसी ने रंजिश के तहत उनके खेत में आग लगाई। आग से खेत में रखे तीन सिंचाई के पाइप भी जल गए। किसान ने बताया कि उन्हें लगभग 35 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।