रामलीला के मंच से अश्लील नृत्य करने पर दर्ज हुआ मुकदमा, टॉपलेस वीडियो हुआ था वायरल
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ क्षेत्र में वायरल एक वीडियो ने सनसनी मचा दी थी। वायरल वीडियो जलविहार कार्यक्रम के दौरान हो रही रामलीला के मंच का था। जहां एक नर्तकी डांस करते हुए कुछ सेकेंड के लिए अपना टॉप ऊपर उठा देती है। विराट न्यूज नेशन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। धार्मिक आयोजन में अश्लीलता फैलाने के मामले में लक्ष्य बुंदेलखंड जन सेवा समिति के अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें Hamirpur: टक्कर के बाद आग का गोला बने डंपर और ट्रक, एक जिंदा जला
रवींद्र कुमार ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में बार बालाओं व किन्नरों के माध्यम से अश्लील नृत्य से हिंदू धर्म की आस्थाओं से खिलवाड़ किया जाता है। 19 सितंबर को धमना गांव की जलविहार समिति ने रामलीला कराई थी। गहरौली के शनि, मनोज, विकास, भानुप्रताप ने रामलीला का ठेका लिया। जिनके साथ पप्पू रावन उर्फ ऐसाख भी आया था। जिन्होंने धमना के जलविहार मंच से रामलीला में किन्नरों से अश्लील गानों पर नृत्य कराया।
यह भी पढ़ें पत्नी से बात न हुई तो युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, छह माह से अलग रह रहे थे पति पत्नी
आरोप लगाया किन्नर सौम्य रानी ने नृत्य करते हुए अपने शरीर के कपड़े हटाकर अंग प्रदर्शन किया। कहा यह लोग धार्मिक कार्यक्रमों के मंचों पर अश्लील नृत्य कराते हैं। जिससे हिंदू धर्म पर आस्था रखने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। कोतवाली में कार्यक्रम कराने वाली कमेटी व कार्यक्रम करने वाले वाले शनि, मनोज, विकास, भानुप्रताप, अजय विश्वकर्मा जोकर, पप्पू रावन उर्फ ऐसाख और उनके साथियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
You May Like This खौफनाक मंजर : टाटा बाय बाय बोलकर ट्रेन के सामने कूदा और दो टुकड़ों में कट गया युवक
शर्मनाक : रामलीला के मंच पर जब टॉप लेस हुई डांसर तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
HAMIRPUR NEWS : प्रेमी की मौत की खबर सुनकर प्रेमिका ने की आत्महत्या
मासूम बेटे को गोद में लिए पति का इंतजार कर रही थी खुशी, आई मौत की खबर
राठ में छठी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ पर परिजनों ने शोहदे की कर दी पिटाई
प्रेमी ने प्रेमिका की अश्लील वीडियो कर दी वायरल, फिर लापता हो गई प्रेमिका