गर्भवती की संदिग्ध मौत मामले में पति सहित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के बड़ा गांव में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। परिजन मौत का कारण बीमारी बता रहे हैं। वहीं मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। शुक्रवार को पति सहित चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी अरविंद प्रजापति ने बताया उनकी बहू हरदेवी (22) आठ माह के गर्भ के दौरान बीमार चल रहीं थीं। जिनका झांसी, ग्वालियर आदि शहरों में इलाज कराया। मंगलवार को स्नान घर में फिसल कर गिरने से चोट भी लग गयी थी। बुधवार तड़के अचानक हालत बिगड़ने पर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर भरत राजपूत ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराली पक्ष की महिलाओं से मारपीट कर दी थी।
वहीं जरिया थाने के पहरा गांव निवासी मृतका के पिता रामचरन ने बताया मई 2021 में बड़ा गांव निवासी अर्जुन के साथ पुत्री हरदेवी की शादी की थी। शादी के बाद से ही ससुराली दहेज में एक लाख रुपये व जंजीर की मांग पर पुत्री का उत्पीड़न कर रहे थे। आरोप लगाया दहेज की मांग पूरी न होने पर बुधवार सुबह करीब तीन बजे पति व ससुर ने मारपीट करते हुए गला दबाकर हरदेवी की हत्या कर दी। कोतवाल दिनेश सिंह ने कहा तहरीर के आधार पर मृतका के पति अर्जुन, ससुर, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।