ट्रांसफार्मर में आग से केबिल जलीं, 24 घंटे से ज्यादा आपूर्ति रही ठप
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; गर्मी बढ़ने के साथ लाइट का लोड बढ़ने से जगह जगह फाल्ट की समस्या आ रही है। राठ के सिकंदरपुरा मोहल्ला में बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास की कबिलें जल गईं। जिससे 24 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप है। मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला वार्ड नंबर एक के अतुल शर्मा, अमित कुमार, आशीष आर्य, रंजीत, हरी, नील आदि ने बताया फीडर नंबर 3 विवेक शर्मा लाइनमेन के पास लगा ट्रांसफार्मर रात करीब एक बजे जल गया। ट्रांसफार्मर में लगी आग की चपेट में आकर बिजली के पोल के आसपास लगे बॉक्स, केबिल आदि पूरी तरह से जल चुकीं हैं।
मोहल्ले में रात एक बजे से बिजली की आपूर्ति बंद है। भीषण गर्मी में बिजली की समस्या से मोहल्ले वाले परेशान हैं। वहीं लाइट न होने से पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो गयी। समस्या के समाधान के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने नया ट्रांसफार्मर मंगाया। शनिवार रात तक विभागीय कर्मचारी ट्रांसफार्मर रखने में जुटे थे।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.