राठ में जमीनी विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, चलीं गोलियां
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ कोतवाली क्षेत्र के औंड़ेरा गांव में जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जमकर लाठी डंडे चलने के साथ ही फायरिंग भी हुई। मारपीट में एक भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी बंदूक, बाइक व मोबाइल कब्जे में ले लिया।
औड़ेरा गांव निवासी उमा सिंह यादव ने बताया पिता के नाम पर 10 बीघा कृषि भूमि है। पिता ने दो बीघा जमीन उनके व दो बीघा उनके बड़े भाई लाखन सिंह के नाम कर दी। पिता के हिस्से की 6 बीघा जमीन लाखन जोत रहा है। कस्बे में पिता के पास दो प्लाट थे। एक बेच दिया दूसरा बड़े पुत्र लाखन की पत्नी के नाम कर दिया व उन्हीं के साथ रहते हैं।
आरोप लगाया बड़ा भाई लाखन सिंह पूरी जमीन हड़पना चाहता है। आरोप लगाया शुक्रवार सुबह 10.30 बजे लाखन, अपने पुत्र अमन व कुछ अन्य लोगों को लेकर उनके दरवाजे पर पहुंचा व उनके साथ गालीगलौज की। विरोध करने पर लाखन ने लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। वह गोली लगने से बालबाल बचे।
बताया दूसरा फायर होता इससे पहले उन्होंने आरोपी भाई की बंदूक पकड़ ली और उससे उलझ गए। जिसपर भाई, भतीजे व उनके साथियों ने लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर उनकी पत्नी बचाने पहुंचीं। जिस पर आरोपियों ने उनके साथ भी बुरी तरह से मारपीट की। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच विरोध किया।
आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आरोप है जाते समय भतीजे अमन ने अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग की। बताया मारपीट में उनके सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें हैं। कोतवाल भरत कुमार ने कहा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की लाइसेंसी बंदूक, बाइक व मोबाइल बरामद किया है।