उत्तर प्रदेशक्षेत्रीयहमीरपुर

हक पर डाका: घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का भाड़ाफोड़

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

हमीरपुर : घरों में प्रयोग किए जाने वाले गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी कर उपभोक्ताओं के हक पर डाका डाला जा रहा था। खाद एवं रसद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए करीब 80 गैस सिलेंडर बरामद किए। वहीं कालाबाजारी करने वाला दुकानदार मौके से भाग निकला।

 

 

 

जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार शुक्ला ने बताया मुस्करा कस्बे में घरेलू गैस की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी। बुधवार को अपनी टीम के साथ गहरौली रोड पर मुन्ना गुप्ता की दुकान में छापेमारी की। बताया टीम को देख मुन्ना गुप्ता दुकान में ताला लगाकर मौके से भाग निकला। खाद्य विभाग की टीम दुकान के बाहर खड़ी रह गई।

 

 

टीम की सूचना पर नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश वर्मा राजस्वकर्मियों को लेकर पहुंचे। वहीं थाने के एसआई गौरव चौबे भी पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गए। दुकान का ताला तोड़कर टीम अंदर पहुंची। जहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया मौके से गैस एजेंसी की एक गाड़ी व करीब 80 गैस सिलिंडर बरामद हुए। जिनमें घरेलू व कमर्शियल दोनों शामिल हैं।

 

 

 

अधिकारियों की टीम मौके से बरामद माल की फर्द बनाने में जुटी है। जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार शुक्ला ने कहा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बताया इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे जिससे गैस की कालाबाजारी पर अंकुश लग सके। टीम में पूर्ति निरीक्षक बृजेश शंकर व अभय उपाध्याय, लिपिक योगेंद्र कुमार, बृजेंद्र रहे।

error: Content is protected !!