पिछड़े बुंदेलखंड को कमल सा खिलायेगी डबल इंजन की सरकार – केशव प्रसाद मौर्य
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ नगर के ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रांतिकारी संत स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पिछड़े बुंदेलखंड में विकास की नई इबारत लिखने का वादा कर गए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा की डबल इंजन सरकार पिछड़े बुंदेलखंड को कमल की तरह खिलाने का काम कर रही है।
स्वामी ब्रह्मानंद के सपनों का बुंदेलखंड बनेगा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा स्वामी ब्रह्मानंद जी के सपनों का बुंदेलखंड बनाया जाएगा। यहां जो भी समस्याएं हैं उन्हें दूर किया जा रहा है। कहा कि 2017 से 24 तक बुंदेलखंड में बदलाव आया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से आवागमन सुलभ हुआ है। सूखे व गरीबी के कारण बुंदेलखंड पलायन के लिए जाना जाता था। केंद्र व प्रदेश सरकार ने बदलाव लाने का काम किया।
बुंदेलखंड के विकास को समर्पित है सरकार
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है। बुंदेलखंड में तीन विश्वविद्यालय बन चुके हैं। जिनके पास घर नहीं थे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना से उनके घर बन रहे हैं। हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए समर्पित है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने स्वामी ब्रह्मानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।