बैंक मित्र को तमंचा दिखाकर बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख रुपये लूटे

नेहा वर्मा, संपादक।
Hamirpur News : बैंक से रुपये निकालकर जा रहे बैंक शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए एक लाख रुपये की लूट कर ली। पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा लिखाया है।
महोबा जिले के चरखारी थाने के अनघौरा गांव निवासी शिवराम सोनी ने बताया अनघौरा में इंडियन बैंक शाखा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। सोमवार को इंडियन बैंक शाखा गौरहारी से अपने खाते से 68 हजार रुपये निकाले। उनके साथ रमेश राजपूत ने भी अपने खाते से 35 हजार रुपये निकाले।
दोनों के दोनों के 1 लाख 3 हजार रुपये इकट्ठे कर बैग में रख लिए। बाइक से बदनपुरा होते हुए अनघौरा जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र में बदनपुरा के पास पानी पीने के लिए बाइक रोकी व वहां मौजूद लोगों से बात करने लगे। तभी अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके सिर में तमंचा लगा दिया व रुपयों से भरा बैग व मोबाइल फोन छीनकर भाग गए।

