कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी हुआ घायल
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : सागर हाइवे पर चंदौली कुंडोर के बीच कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक अपने साथी के साथ बाइक से अपने मामा के यहां जा रहा था। दुर्घटना करने वाले कंटेनर ट्रक को राहगीरों ने रोक कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें यूपी मौसम अलर्ट : प्रदेश भर में गरज चमक के साथ होगी बारिश और पड़ेंगे ओले
ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव निवासी हरगोविंद ने बताया कि उनका भाई धर्मेंद्र (18) अपने साथी अशोक (16) को लेकर बाइक से ममेरे भाई को मेला देखने के लिए लेने हमीरपुर जा रहा था। रास्ते में सागर हाईवे पर कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में धर्मेंद्र की मौत हो गयी जबकि अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे कानपुर रेफर किया गया है। मृतक सूरत की धागा फैक्टरी में काम करता था। दो दिन पहले सूरत से गांव आया था।
you may like this बच्चों को दें संस्कार, गलत संगत व मोबाइल फोन से रखें दूर – प्रभु प्रिया रामायणी
Hamirpur: टक्कर के बाद आग का गोला बने डंपर और ट्रक, एक जिंदा जला
पत्नी से बात न हुई तो युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, छह माह से अलग रह रहे थे पति पत्नी
खौफनाक मंजर : टाटा बाय बाय बोलकर ट्रेन के सामने कूदा और दो टुकड़ों में कट गया युवक
देवर ने भाभी से किया पत्नी की तरह व्यवहार, पुलिस के पास गुहार लेकर पहुंची महिला
पड़ोसी युवक बालिका से कर रहा था दुष्कर्म, परिजनों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया