भीषण गर्मी का कहर; लू की चपेट में आकर साइकिल सवार वृद्ध की हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर अपने पूरे शबाब पर है। हमीरपुर जनपद में एक वृद्ध की लू लगने से मौत हो गयी। वृद्ध साइकिल से कपड़ों पर प्रेस कराने कस्बा जा रहा था। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही दफना दिया।
राठ क्षेत्र के करगवां गांव निवासी शुभानी (62) रविवार सुबह साइकिल से अपने कपड़ों में स्त्री कराने कस्बा जा रहा था। सैना गांव के पास अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। वह गश खाकर साइकिल सहित जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर अखिलेश ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक वृद्ध के भाई हाजी अहमद अली ने बताया कि मृतक के नाम पर चार बीघा कृषि भूमि है। जिस पर खेती कर वह अपना भरण पोषण करता था। गांव में अकेला ही रहता था। उनका एक पुत्र है जासे दिल्ली में कारोबार करता है। परिवारीजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही दफना दिया है।