राठ के भुवनेश तिवारी ने बढ़ाया मान, उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुए
नेहा वर्मा, संपादक ।
प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन दीपक कुमार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार- 2021 की घोषणा की है। हमीरपुर जनपद से राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी शिक्षक भुवनेश तिवारी का पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। भुवनेश तिवारी उच्च प्राथमिक विद्यालय गल्हिया में सहायक अध्यापक केे तौर पर कार्यरत हैं। प्राइमरी शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए इससे पहले भी उन्हें प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं।
सबसे पहले हम जान लेते हैं क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले इस 37 वर्षीय युवा शिक्षक के पारिवारिक बैकग्राउंड के बारे में। भुवनेश तिवारी के पिता सुरेन्द्र नाथ तिवारी चेतन दास उ०मा० वि० राठ में शिक्षक हैं। बड़े पापा (ताऊ) राम स्वरूप तिवारी शिक्षक व शिक्षक संघ के कई वर्ष जिलाध्यक्ष रहे। इनकी पत्नी प्रियंका तिवारी भी शिक्षिका हैं। बीएससी मैथ, एमसीए व बीटीसी प्रशिक्षण के बाद भुवनेश की प्रथम नियुक्ति 07-02-2013 को प्रा० वि० मदारी डेरा मुस्करा में हुुई थी। 02-01-2017 से उच्च प्राथमिक विद्यालय गल्हिया-राठ में कार्यरत हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर भुवनेश को मिले पुरस्कार व सम्मान
भुवनेश कहते हैैं विद्यालय के प्रति निष्ठा और बच्चों के सर्वांगीण विकास के जुनून ने उनके शिक्षा कार्य को उत्कृष्ट बनाया। अपने विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय गल्हिया ब्लाक-राठ में किए गए शैक्षिक एवं सह शैक्षिक नवाचारों को प्रदेश ही नहीं वरन राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली।
1- आदर्श संस्कार शाला मथुरा शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में प्रदत्त प्रशंसनीय सेवाओ के लिए वर्ष 2019 में “आदर्श शिक्षक रत्न ” की उपाधि से सम्मानित किया गया
2- नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा कुरूक्षेत्र में आयोजित “राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार प्रदर्शनी”में ” राष्ट्रीय पुरस्कार ” देकर सम्मानित किया।
3-मंथन-एक नूतन प्रयास भारत आयोजित “राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार सम्मेलन 2020 के अवसर पर “राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान” से अलंकृत किया गया।
4- संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “Responsible AI For Youth” प्रोग्राम में बच्चों को उचित मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
5- मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित” स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017″ प्रतियोगिता में जिले में उनका विद्यालय अव्वल आया।
6- खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उनके विद्यालय को “FIT INDIA SCHOOL” से नवाजा गया।
7- नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा उनके विद्यालय को “SMART SCHOOL ” को सम्मानित किया गया।
.
राज्य स्तर पर मिले पुरस्कार व सम्मान
1- बेसिक शिक्षा विभाग ने भुवनेश तिवारी को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप राज्य स्तर पर सम्मानित कियाा।
2-आल इंडिया प्राइमरी टीचर फेडरेशन द्वारा आयोजित नवाचार शैक्षिक संगोष्ठी में सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक के समक्ष नवाचार का प्रस्तुतीकरण किया। इस संगोष्ठी में निदेशक द्वारा नवाचारों के लिए सम्मानित किया गया।
3- सन 2020 मिशन अभ्युदय राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता एवं ICT कार्यशाला में आयोजित अब्दुल मुबीन सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा प्रेरणास्रोत शिक्षक के रुप में सम्मानित किया गया।
4- सन 2020 मिशन शिक्षण संवाद के ” राज्य स्तरीय शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्द्धन कार्यशाला काशी में अपने नवाचारों से सभी को अवगत कराया। जिसमें केबिनेट मंत्री अनिल राजभर उत्तर प्रदेश सरकार, राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवालब द्वारा सम्मानित किया गया।