भाकियू ने रोड जाम करने का प्रयास किया – प्रशासन ने मंसूबों पर पानी फेरा
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ के बसेला गांव में भरतीय किसान यूनियन ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए रोड जाम करने का प्रयास किया। स्थानीय प्रशासन को भाकियू पदाधिकारियों के इस मंसूबे की पहले से भनक तक गयी। जिससे चाकचौबंद व्यवस्था के चलते रोड जाम नहीं हो पाया।
मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण, खाद्य सुरक्षा की गारंटी आदि मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने बसेला स्टैंड पर प्रदर्शन किया। पनवाड़ी मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। भारी पुलिस फोर्स व प्रशासन की सतर्कता से जाम नहीं लगा पाए। ब्लाक अध्यक्ष बृजकिशोर लोधी नास्तिक के नेतृत्व में नायब तहसीलदार बीपी सिंह को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण, आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी से मुक्त करने, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांग व खिलाड़ियों की विशेष रियायतें बहाल करने की मांग की। साथ ही खाद्य सुरक्षा की गारंटी, मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, नई शिक्षा नीति को रद्द करने, वन अधिकार अधिनियम का कड़ाई से क्रियान्वयन, बिजली संसोधन विधेयक वापस लेने की मांग उठाई।
साथ ही काम के अधिकार को मौलिक बनाने, बीज, उर्वरक व बिजली पर सब्सिडी बढ़ाने, पीएम फसल बीमा को वापस लेने, व्यापक ऋण माफी योजना लाने, शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा आदि मांगें रहीं। बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह चिकासी, विशेखा राजपूत, शिवदयाल, मोहित कुमार, भूपेंद्र राजपूत, चंद्रशेखर, अर्जुन सिंह, ज्वाला प्रसाद, उदित नारायण, दयाराम, दिनेश कुमार आदि रहे।