राठ में दो शराबी आपस में टकराए, एक दूसरे को किया लहुलुहान
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ में शराब के नशे धुत दो युवक आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में दोनों युवकों के सिर फूट गए। जिन्हें राहगीरों ने सीएचसी में भर्ती कराया। उपचार कराने के बाद दोनों अपने घर चले गए। किसी ने पुलिस में सूचना नहीं दी है।
मझगवां थाने के बरेल गांव निवासी खेमचंद्र (38) ने बताया कस्बे में रह कर मजदूरी करते हैं। एक सप्ताह पूर्व लुधियातपुरा मोहल्ला निवासी हरगोविंद (40) ने उनसे शराब पीने के लिए पैसों की मांग की थी। मना करने पर आरोपी उनसे रंजिश मान रहा था। बताया शनिवार को हमीरपुर रोड पर हरगोविंद मिला।
हरगोविंद ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की। बताया बचाव करते समय हरगोविंद पत्थर पर गिरने से घायल हो गया। बताया मौके पर पहुंची हरगोविंद की पत्नी ने लाठियों से पीट पीट कर उनका सिर पीट दिया। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल हरगोविंद व खेमचंद्र को सीएचसी में भर्ती कराया।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/cs/join?ref=S5H7X3LP