क्षेत्रीयहमीरपुर

आशा कार्यकर्ता पर एएनएम से मारपीट का आरोप, रिपोर्ट दर्ज करने की मांग

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ में एएनएम के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए करीब बीस एएनएम नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में धरने पर बैठ गईं। कोतवाली में आशा कार्यकर्ता के खिलाफ तहरीर दी। इससे पहले आशा कार्यकर्ता ने एएनएम पर रिश्वत मांगने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

 

 

 

 

राठ कस्बे के गुलाबनगर मोहल्ला निवासी एएनएम मालती देवी ने बताया कि पथनौड़ी गांव की आशा रामदेवी विभागीय कार्यों में लापरवाही करतीं हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने प्रभारी से की थी। प्रभारी ने दैनिक मानदेय पर पढ़ी लिखी महिला को लगाने के निर्देश दिए थे। आरोप लगाया दूसरी महिला को काम पर रखने से नाराज आशा कर्मचारी अपने परिजनों को लेकर आई और उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद उनके खिलाफ ही थाने में शिकायत कर दी।

 

 

 

 

ब्रहस्पतिवार को करीब बीस एएनएम नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। आशा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गईं। नौरंगा सीएचसी प्रभारी डॉ एमपी सिंह ने समझाकर धरना समाप्त कराया। एएनएम ने कोतवाली में आशा कर्मचारी के खिलाफ तहरीर दी। क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश पांडेय ने कहा दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट के वीडियो की जांच करा कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!