राठ में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई वृद्ध की मौत, पड़ोसियों को झोपड़ी में मिला शव
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध की मौत हो गयी। खाना देने गए पड़ोसियों को झोपड़ी में उसका शव मिला। पड़ोसी ठंड की चपेट में आने से मौत की आशंका जता रहे हैं। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : दो भाइयों की एक साथ मौत से परिवार में कोहराम
राठ के लुधियातपुरा मोहल्ला रामनगर निवासी बलखंडी, राजू, सुनील, मैयादीन आदि ने बताया कि मोहल्ले में रामशरण दास बाबा (80) वर्षों से झोपड़ी बनाकर रहते थे। उनके कोई संतान नहीं थी। मोहल्ले के लोग खाने पीने की व्यवस्था करते थे। बताया कि शनिवार की रात पड़ोसी खाना देने गए। जहां बाबा मृत अवस्था में मिले। आशंका जताई की सर्दी लगने से बाबा की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।