शर्मनाक; एंबुलेंस चालक ने रास्ते में एम्बुलेंस रोक कर महिला मरीज से की अश्लील हरकतें
नेहा वर्मा, संपादक।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के कार्य मे लगी एम्बुलेंस के चालक की घृणित हरकत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। महिला को मेडिकल कालेज में भर्ती कराने ले जाते समय एम्बुलेंस चालक ने रास्ते में उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। महिला की मां के विरोध करने पर चालक रास्ते में ही एंबुलेंस छोड़ कर भाग गया।
यह भी पढ़ें – जो देता है खुशहाली, जिसके दम पर है हरियाली, आज वही बर्बाद हुआ
मामला है हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली क्षेत्र का। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गुरुवार रात जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों ने करीब 10 बजे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। महिला अपनी मां के साथ एंबुलेंस से उरई जा रही थीं। बताया धनौरी गांव के पास एंबुलेंस चालक ने मां को पानी लाने के बहाने नीचे उतार दिया।
यह भी पढ़ें – महाआरती में मां भगवती के साधकों ने दिलाया नशा मुक्ति का संकल्प
महिला मरीज का आरोप है मां के जाते ही एंबुलेंस चालक उनके साथ अश्लील हरकतें व छेड़खानी करने लगा। मां ने मौके पर पहुंच कर विरोध किया। जिस पर चालक एंबुलेंस छोड़ कर भाग गया। एंबुलेंस सहायक ने फोन कर दूसरे चालक को बुलवाया। जिसके बाद महिला को उरई ले जाया गया। शुक्रवार को इलाज के बाद लौटी महिला ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल भरत कुमार ने कहा एंबुलेंस चालक पर छेड़खानी का आरोप है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Pingback: राठ रोडवेज डिपो से ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए लंबी दूरी की 3 बसों का संचालन शुरू – Virat News Nation
Pingback: बेटी की विदाई से पहले उठी पिता की अर्थी, जंगल में पेड़ से फंदे पर लटका मिला शव - Virat News Nation
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!