क्षेत्रीयहमीरपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका

Spread the love

 

नेहा वर्मा संपादक ।

 

तमिलनाडु के एक स्कूल में मतांतरण का दबाव बनाने पर छात्रा द्वारा आत्महत्या करने व उक्त मामले में न्याय की मांग कर रहे पदाधिकारियों की गिरफ्तारी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में आक्रोश है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर जनपद में राठ नगर के आंबेडकर चौराहे पर तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका।

 

 

 

 

तमिलनाडु की छात्रा को न्याय दिलाने की मांग कर रहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी की गिरफ्तारी से परिषद में आक्रोश है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम आंबेडकर चौराहे पर तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन किया।

 

 

 

 

तहसील संयोजक संदीप राजपूत ने बताया कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले के मिशनरी स्कूल में मतांतरण के दबाव के चलते छात्रा आत्महत्या को मजबूर हुई। जिसे न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दमनात्मक कार्रवाई की। इस मौके पर संस्कार गुप्ता, रज्जू चौधरी, गोविंद राजपूत, उमाशंकर, आयुष, योगेंद्र राजपूत, सचिन महाराज, दीपेश, प्रिंस राजपूत आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!